"हेमंत सरकार रोहिंग्या, बांग्लादेशी को बसाती है और झारखंडियों को उजाड़ रही", बाबूलाल मरांडी का निशाना
Monday, Sep 08, 2025-05:38 PM (IST)

रांची: झारखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बिरसा चौक के निकट हरमू बाईपास रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर बेघर हुए लोगों से मुलाकात की और हाल जाना।
इस दौरान मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार निकम्मी और निरंकुश भी है। हेमंत सरकार राज्य में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाने में तो कोई कसर नहीं छोड़ती, लेकिन 50 वर्षों से अधिक समय से किसी प्रकार अपनी झोपडी, घर बनाकर रहने वाले गरीबों को उजाड़ने में तनिक देर नहीं करती। मरांडी ने कहा कि प्रभावित लोग सभी झारखंडवासी हैं कोई विदेशी खानाबदोश नहीं। मरांडी ने कहा कि बरसात के मौसम में आज सैकड़ों लोग बीमार बुजुर्गों, छोटे- छोटे बच्चों, महिलाओं के साथ खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर हो गए हैं।
मरांडी ने कहा कि यह कार्रवाई संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। सरकार लोगों के पुनर्वास की चिंता किए बगैर उजाड़ रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अगर उजड़े लोगों की चिंता दूर नहीं करती तो वे प्रभावित लोगों, परिवारों के साथ मुख्यमंत्री आवास जाएंगे। सभी प्रभावित गरीब परिवार मुख्यमंत्री आवास में घुसकर वहीं रहने को विवश होंगे।