बोकारो स्टील प्लांट में हादसा: 3 ठेका कर्मियों पर गिरा खोलता हुआ तेल, अस्पताल में भर्ती
Monday, Sep 29, 2025-05:18 PM (IST)

बोकारो: झारखंड में भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड (सेल) की इकाई बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-2 सेक्शन में हॉट मेटल चार्जिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान 3 कर्मचारियों पर भारी मात्रा में हॉट मेटल गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए।
प्लांट के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस -2 विभाग के मिक्सर से क्रेन द्वारा कन्वटर्र में चार्ज करने के लिए लैडल में मेटल ले जाने के दौरान संभवत: किसी मैकेनिकल फॉल्ट के कारण लैडल से कुछ गर्म मेटल छलक कर जमीन पर गिर गया जिसकी वजह से पास में काम कर रहे 3 ठेका कर्मी को बर्न इंजूरी हुई।
तीनों ठेका कर्मियों को तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया और उनका उपचार वरीय चिकित्सक की देख -रेख में शुरू कर दिया गया। प्रबंधन ठेका कर्मियों के सर्वोत्तम इलाज के लिए प्रयासरत है।