Ranchi में गांधी जयंती और दशहरा पर बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें, मनाया जाएगा 'ड्राई डे'

Sunday, Sep 28, 2025-10:59 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में गांधी जयंती और दशहरा पर 2 अक्टूबर को ड्राई डे रहेगा। इस दिन शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दरअसल, बताया जा रहा है कि सभी खुदरा शराब दुकानें, बार, रेस्टोरेंट, क्लब, माइक्रो ब्रुअरी, तथा झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के अंतर्गत संचालित देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें और कैंटीन परिसर पूरी तरह बंद रहेंगे।

जिला प्रशासन के मुताबिक यदि कोई भी दुकान या परिसर किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री या परिवहन करते हुए पाया जाता है, तो उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश को कड़ाई से लागू करें और निगरानी बनाए रखें ताकि किसी भी प्रकार की अवैध बिक्री या वितरण न हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static