बाबूलाल मरांडी की बहु से बदसलूकी, ड्राइवर के साथ भी की गई मारपीट; FIR दर्ज
Friday, Oct 03, 2025-05:03 PM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमृत नगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति किसकू के साथ अमृत नगर पूजा समिति के सदस्यों ने बदसलूकी की है। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि बाबूलाल मरांडी की बहू के चालक के साथ मारपीट की गई है। बहू प्रीति किसकू ने इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रीति किसकू तीसरी, गिरिडीह से रांची जा रही थीं। यह घटना कल रात लगभग 7:15 बजे अमृत नगर के पास हुई, जहां पूजा समिति के सदस्यों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर उनके चालक के साथ मारपीट की गई और उन्हें जख्मी कर दिया गया। घटना के समय वहां पुलिस की मौजूदगी के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था लड़खड़ा गई। प्रीति किसकू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अमृत नगर पूजा समिति के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस घटना ने इलाके में पुलिस-मुकदमों और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस ने फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच तेज़ी से चल रही है और शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के परिवार के साथ हुई इस घटना से राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी चर्चा तेज हो गई है। ज्ञातव्य है कि प्रीति किस्को खुद एक सरकारी अधिकारी हैं और फिलहाल पलामू में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में तैनात हैं।