गिरिडीह में नाले में बहे बच्चे का शव बरामद, डेड बॉडी देखकर फफक कर रो पड़े परिजन

Monday, Sep 22, 2025-10:36 AM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में नाले में बहे 2 वर्षीय बच्चे का शव बीते रविवार को एक तालाब के पास से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विमल कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त गिरिडीह के मंगरोडीह निवासी दीपक ठाकुर के बेटे अंकुश के रूप में हुई है।

विमल कुमार ने बताया कि अंकुश शनिवार शाम गांधी चौक के पास खरीदारी करने पहुंचे अपने परिवार के सदस्यों के साथ था। कुमार ने कहा, “बच्चे की मां के बयान के अनुसार, जब वे नाले के किनारे चल रहे थे, तभी बच्चा फिसलकर नाले में गिर गया और बारिश के कारण तेज धार में बह गया। प्रशासन ने जेसीबी मशीन से नाले के ढक्कन हटाए और तलाशी अभियान शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा।” उन्होंने बताया कि सुबह तलाश अभियान फिर से शुरू किया गया और अंततः दोपहर के समय में 16 घंटे के बचाव अभियान के बाद गिरिडीह में डकीटांड तालाब के पास एक खेत से अंकुश का शव बरामद किया गया।

कुमार के मुताबिक, शव उस स्थान से लगभग पांच किलोमीटर दूर मिला, जहां बच्चा नाले में फिसलकर गिर गया था। उन्होंने कहा, “हमने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।” गिरिडीह नगर निगम आयुक्त प्रशांत लायेक ने बच्चे के नाले में गिरने पर आश्चर्य व्यक्त किया। लायेक ने कहा, “नाला ढका हुआ था। पुलिस और हमने यह देखने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला कि क्या बच्चा सचमुच नाले में फिसल गया था। हालांकि, हमें कुछ भी दिखाई नहीं दिया।” परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि वे गांधी चौक के पास खरीदारी करने गए थे, तभी बच्चा खेलते समय फिसलकर नाले में गिर गया और बारिश के कारण पानी की तेज धार में बह गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static