VIDEO: IAS अधिकारियों को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव से लेनी चाहिए प्रेरणा, गांव में जाकर खुद से DC ने देखा Har ghar nal jal yojna की दुर्गति

Friday, Sep 26, 2025-04:13 PM (IST)

 Ranchi: हर घर नल का जल पहुंचाना हेमंत सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजना है। गढ़वा जिले में भी हर घर नल का जल को जमीन पर सही तरीके से उतारने का अभियान चल रहा है। इसी सिलसिले में गढ़वा के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने योजना की हकीकत जानने औचक निरीक्षण किया। यादव ने जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही पाने पर जूनियर इंजीनियर और संवेदक को शो-कॉज जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static