20 फीट गहरे कुएं में गिरे 2 हाथियों को वन विभाग ने सुरक्षित बचाया, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
Friday, Sep 26, 2025-11:36 AM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक खेत को पार करते समय एक हाथी और उसका बच्चा 20 फुट गहरे कुएं में गिर गए। वहीं, वन विभाग ने दो घंटे के अभियान के बाद दोनों को सुरक्षित बचा लिया।
यह घटना गोला थाना क्षेत्र के तहत परसाडीह जंगल के हेसापोड़ा गांव में हुई। रामगढ़ के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) नीतीश कुमार ने बताया, "दोनों (हाथी और बच्चे) को सुरक्षित बचा लिया गया और वे जंगल की ओर चले गए। ऐसा प्रतीत होता है कि हाथी व बच्चा एक दिन पहले कुएं में गिर गए थे। ग्रामीणों ने सुबह वन विभाग को सूचित किया और बचाव दल को तुरंत मौके पर भेजा गया।" उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से इस क्षेत्र में 42 हाथियों का झुंड होने की सूचना मिली थी।
कुमार ने कहा, "झुंड बोकारो वन क्षेत्र की ओर बढ़ गया है। हमें संदेह है कि हाथी और उसका बच्चा झुंड का हिस्सा थे और बोकारो जाते समय वे कुएं में गिर गए।" उन्होंने कहा कि वे शाम को प्रयास करेंगे कि बचाए गए हाथी बोकारो में झुंड से मिल सकें। ग्रामीणों के अनुसार, कुआं खुले (क्षेत्र) में है और उसके चारों ओर कोई सुरक्षा घेरा नहीं है। उन्होंने कहा, "झाड़ियों से घिरा होने के कारण कुआं आसानी से दिखाई नहीं देता।"