गुमला के बाल सुधार गृह से 2 किशोर फरार, चादरों की मदद से 30 फीट ऊंची दीवार फांदी

Saturday, Sep 20, 2025-11:26 AM (IST)

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में स्थित एक बाल सुधार गृह (रिमांड होम) से 2 किशोर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी चादरों की मदद से लगभग 30 फीट ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गए।

गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हैरिस बिन जमान ने बताया कि दोनों किशोरों को इस सप्ताह की शुरुआत में एक मामूली अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर सुधार गृह लाया गया था। वे मध्यरात्रि के आसपास दीवार फांदकर फरार हो गए। एसपी ने कहा, “हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और फरार किशोरों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दोनों को आदिवासी नगाड़ों की चोरी के आरोप में पकड़ा गया था और उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।” उन्होंने बताया कि सुरक्षा में चूक की विस्तृत जांच कराई जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

गुमला के जेल अधीक्षक अविनाश कुमार से इस संबंध में लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। बाल सुधार गृह में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीवार की ऊंचाई लगभग 30 फीट है और उसकी चोटी पर कांटेदार तार लगाया गया है। अधिकारी ने कहा, “इन दोनों किशोरों ने फरारी की पूरी योजना पहले से बनाई थी। उन्होंने चादरें बांधकर उन्हें कांटेदार तार पर लटकाया और उसी के सहारे दीवार फांदकर भाग गए। यहां ड्यूटी पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बारी-बारी के आधार पर होती है और किसी भी समय कुल पांच कर्मी वहां तैनात रहते हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static