आंगन में बैठा था व्यक्ति...अचानक आ धमका बाघ जैसे दिखने वाला जानवर, वन विभाग की टीम बोली- वह बाघ नहीं जंगली बिल्ली है
Wednesday, Sep 24, 2025-03:59 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में बाघ जैसे दिखने वाला जानवर घुस आया। आंगन में बैठा व्यक्ति के जानवर को देखकर पसीने छुट गए।
मामला जिले के कटहल मोड़ स्थित लाल टॉकीज रोड नंबर-2 का है। प्लंबर गुरु अंगारिया के मुताबिक शाम करीब 7 बजे जब वह आंगन में बैठा था। इस दौरान एक बाघ जैसा जानवर अचानक आंगन में घुस आया। जानवर कुछ देर वहां रुका और फिर भाग गया। घर में लगे सीसीटीवी में इसका वीडियो कैद हुआ। जानवर घर की चहारदीवारी के भीतर घूमता हुआ नजर आया। सीसीटीवी फुटेज वायरल होते ही लोगों ने उस जानवर को बाघ समझ लिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया। देर रात तक सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन किसी बाघ के मौजूद होने के संकेत नहीं मिले। वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज का वन विभाग ने गहन विश्लेषण किया। वन विभाग के मुताबिक जो जानवर कैमरे में कैद हुआ है, वह बाघ नहीं बल्कि एक जंगली बिल्ली है।