स्वास्थ्य मंत्री को धमकी देने वाला मेडिकल छात्र जयंत गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कहां से दबोचा ?
Friday, Sep 12, 2025-08:44 AM (IST)

Health Minister Irfan Ansari News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को धमकी देने वाला जयंत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
UP के सारनाथ से दबोचा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सारनाथ थाना क्षेत्र से झारखंड पुलिस ने जयंत कुमार सिंह को दबोचा है। धमकी देने में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। जयंत लगातार पुलिस को चकमा देता रहा और गाजीपुर भागने की फिराक में था तभी औड़हिार के पास रोडवेज बस से रास्ता रोककर पुलिस ने उसे घेरा और दबोचा लिया। सूत्रों के अनुसार एमबीबीएस पास यह छात्र जयंत मेडिकल की मास्टर डिग्री की तैयारी कर रहा था और शिलांग (मेघालय) में भी इसका मकान है।