चाईबासा में देवर ने की 54 वर्षीय भाभी की हत्या, गला रेतकर शव को जंगल में फेंका

Saturday, Oct 04, 2025-11:46 AM (IST)

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में जमीन विवाद को लेकर 54 वर्षीय एक महिला की उसके देवर ने कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़िता सुकमति लोहरा पर बुधवार शाम टोंटो थाना क्षेत्र के लतार गांव के किताहातु टोला में काम पर जाते समय हमला किया गया। टोंटो थाने के प्रभारी सुकुमार हेम्ब्रम ने बताया, ‘‘उसका गला रेत दिया गया और बाद में शव को पास के जंगल में फेंक दिया गया।'' सुकमति के पति विशु लोहरा के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

हेम्ब्रम ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना एक भूखंड को लेकर हुए विवाद के कारण हुई और उन्होंने जादू-टोने से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया। उन्होंने कहा कि आरोपी फरार है और मामले की हर संभव कोण से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static