Palamu Road Accident: मोटरसाइकिल और पिकअप वैन की टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौत, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
Wednesday, Oct 01, 2025-02:08 PM (IST)

मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू में मोटरसाइकिल-पिकअप वैन टक्कर होने से 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार शाम को हुई जब हुसैनाबाद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग पर मुकेश कुमार का दोपहिया वाहन एक अन्य वाहन से टकरा गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर बीते मंगलवार सुबह कुछ देर के लिए मुख्य सड़क पर यातायात को अवरूद्ध कर दिया।
हुसैनाबाद पुलिस थाने के प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि प्रदर्शन के कारण एक घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि मृतक डंडीला गांव का निवासी था। क्षेत्राधिकारी (सीओ) पंकज कुमार भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने मृतक के पिता दशरथ रजवार को 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने कानून के अनुसार सभी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।