दुमका में एक भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाप-बेटे को कुचला, पिता की मौत
Monday, Sep 29, 2025-04:50 PM (IST)

दुमका: झारखंड के दुमका में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें पिता की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-दुमका-साहिबगंज मार्ग का है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे मसलिया थाना क्षेत्र के गोटीडीह मोड के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने साईिकल सवार पिता पुत्र को कुचल दिया जिससे पिता की मौत हो गयी और पुत्र घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिता -पुत्र अपने घर से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान जामताड़ा की ओर से आ रही सीमेंट लदा एक ट्रक दोनों को रौंदते हुए निकल गया। इस घटना में पिता नरेश मरांडी की मौके पर मौत हो गई है जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।