पश्चिमी सिंहभूम: खेतों में काम करने गए दंपति के साथ हुआ भयानक हादसा, ऐसे मिली दोनों को दर्दनाक मौत; जानकर कांप उठेगी रुह

Monday, Sep 29, 2025-09:11 AM (IST)

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के पंद्रासाली में एक महिला और उसके पति की पानी में डूबे खेत में बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण करंट लगने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि परगुन हेम्ब्रम (30) शनिवार रात धान के खेत में गलती से बिजली के तार पर चढ़ गई, जहां बारिश के कारण पानी जमा हो गया था और उसकी करंट लगने से मौत हो गई। पंद्रासाली थाना प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि परगुन को बचाने की कोशिश में उसके पति वीर सिंह हेम्ब्रम (36) की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static