गोभी के खेत में काम कर रहे थे कुछ लोग, तभी आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली; 2 लोगों की झुलसकर मौत
Saturday, Sep 27, 2025-08:53 AM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के नामशोल गांव में शुक्रवार को बारिश और वज्रपात की वजह से दो लोगों की मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 1 बजे की है जब चक्रधर कुंभकार (50) और प्रभास सिंह (48) अपने गोभी के खेत में काम कर रहे थे। अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज वर्षा होने लगी। कुछ ही क्षणों में गरज-चमक के साथ वज्रपात हुआ, जिससे दोनों व्यक्ति खेत में बेहोश होकर गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद परिवार के सदस्यों ने तुरंत उन्हें खेत से उठाकर नजदीकी चिरूड़ीह नर्सिंग होम पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस दुर्घटना से परिजनों और गांव के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों का परिवार बुरी तरह से टूट गया है और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।