Jharkhand News: रांची में उग्रवाद और क्रिमिनल गैंग के नाम पर चल रहा था रंगदारी का खेल, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Tuesday, Nov 04, 2025-10:33 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी और नीरज साहू गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने के दो अलग-अलग मामलों का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।       

धमकी भरे पर्चे, मोबाइल और नकदी बरामद

इस कार्रवाई से उग्रवाद के नाम पर हो रही रंगदारी की कोशिशों को करारा झटका लगा है। गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम उमेश मुंडा उर्फ दिनेश मुंडा, नितेश मुंडा, राम विजय लोहरा और पवन लोहरा हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नकदी और धमकी भरे पर्चे बरामद किए हैं। 

40 हजार से 5 लाख तक की रंगदारी मांगने वाला गिरोह बेनकाब

मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला ओरमांझी थाना क्षेत्र का है, जहां 16 अक्टूबर की शाम एक व्यक्ति को टीएसपीसी के नाम पर धमकी देते हुए 40 हजार रुपये रंगदारी के तौर पर मांगी गई। शिकायत मिलने पर रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव की अगुवाई में टीम ने छापेमारी कर उमेश मुंडा और नितेश मुंडा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी बुढ़मू थाना क्षेत्र के टोंगरीटोला चकमे के निवासी हैं। 

पुलिस ने इनके पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल मोबाइल, अतिरिक्त फोन, सिम कार्ड और नकद राशि जब्त की। दूसरा मामला खलारी थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसे नीरज साहू गैंग के नाम से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी मिली है। साथ ही उनके घर पर धमकी भरा पर्चा चिपकाया गया था। इस पर रांची एसएसपी राकेश रंजन के आदेश पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी की देखरेख में टीम गठित की गई। तकनीकी जांच और गुप्त सूचना से पुलिस ने राम विजय लोहरा और पवन लोहरा को पकड़ लिया।      

जांच में दोनों ने कबूल किया कि वे पहले उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सदस्य थे और इसके कमजोर पड़ने के बाद उन्होंने नीरज साहू गैंग बनाया था। यह गैंग भट्ठा मालिकों और कोयला कारोबारियों से रंगदारी वसूलने में संलिप्त था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static