Jharkhand News: मेले का निरीक्षण करने गए पुलिस अधिकारी की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

Monday, Nov 03, 2025-10:33 AM (IST)

Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले के रनिया थाने के प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर बीते रविवार को एक स्थानीय मेले में नशे में धुत युवकों ने कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे उनके सिर में चोटें आईं।

पुलिस अधिकारी को नशे में धुत युवकों ने पीटा
यह घटना लोहागढ़ बाजार क्षेत्र में लगे मेले में अपराह्न करीब तीन बजे हुई। टोपरा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया, ‘‘जायसवाल जब मेले का निरीक्षण करने गए थे, तब कुछ लोगों ने उन पर हमला किया और उनकी पिटाई की।'' केरकेट्टा ने बताया कि जब जायसवाल और उनकी टीम मेले में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग ‘हड़िया' (स्थानीय चावल से बनी बीयर) बेच रहे थे और कई युवक नशे की हालत में आपस में झगड़ रहे थे।

केरकेट्टा ने कहा, ‘‘यह देखकर, टीम ने हड़िया की बिक्री रोकने और भीड़ को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया, लेकिन नशे में धुत युवकों ने अचानक जायसवाल पर हमला कर दिया।'' अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद कांस्टेबलों ने जायसवाल को भीड़ से बचाया और अस्पताल ले गए, जहां उनके सिर में टांके लगाए गए। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static