Jharkhand News: झारखंड के PDS डीलरों के लिए बड़ी राहत! सरकार ने जारी किए 52 करोड़ रुपये
Tuesday, Nov 04, 2025-01:49 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के 25 हजार से ज्यादा पीडीएस डीलरों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल सरकार ने उनके 14 महीने से रूके कमीशन का भुगतान करने के लिए 52 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दी है। पीडीएस डीलरों को कमीशन ऑनलाइन सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा। भुगतान SPARSH प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर माह में 38.76 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। इसके बाद अब राज्य सरकार ने 52.03 करोड़ रुपये देने का फैसला किया। राज्य स्तर पर खाद्य एवं उपभोक्ता निदेशालय द्वारा इसकी पूरी निगरानी की जाएगी। वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) को भुगतान का दायित्व सौंपा गया है।

