Jharkhand Weather Alert: झारखंड में 15 नवंबर तक तापमान में आएगी भारी कमी, अगले 3 दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी
Thursday, Nov 13, 2025-03:29 PM (IST)
Jharkhand Weather Alert: झारखंड में ठंड का सितम देखने को मिल रहा है। नवंबर महीने में ही लोग स्वेटर और शाल में दिख रहे हैं। इसी महीने में ही लोगों का ठंड के कारण हाल बेहाल हो गया है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक दिन-प्रतिदिन ठंड में इजाफा होगा।
सर्द हवा के कारण अधिकतम तापमान में कमी आ रही है
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 15 नवंबर तक तापमान में भारी कमी आएगी जिससे ठंड अत्यधिक बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार ठंडी हवा के कारण अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिल रही है। अगले 3 दिनों के दौरान पलामू, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, सर्द हवा के कारण अधिकतम तापमान में कमी आ रही है।
पश्चिमी जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर रहेगी
ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है जिससे धूप होने के बावजूद ठंड लग रही है। रांची मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है। हवा की रफ्तार बढ़ने से इस दौरान न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है। पश्चिमी जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर रहेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Jharkhand Weather Alert: अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड! झारखंड के 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

