Jharkhand News: झारखंड के Ranchi में जमीन कारोबारी के घर में फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस
Sunday, Nov 02, 2025-03:47 PM (IST)
Ranchi News: झारखंड के रांची से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जमीन कारोबारी ने खुद को मारी गोली
मामला जिले के पुंदाग पुलिस थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां बीते शनिवार को दोपहर को जमीन कारोबारी कैशर अकेले थे। इस दौरान अचानक से गोली की आवाज आई। आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत दौड़े। उन्होंने देखा कि जमीन कारोबारी खून से लथपथ हालत में पड़े है। आनन-फानन में घायल जमीन कारोबारी को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
जमीन कारोबारी की हालत गंभीर
डॉक्टरों के अनुसार, कैशर की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। पुलिस ने पीड़ित की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद कर ली है। वहीं, पुलिस परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या की वजह जमीन कारोबार से जुड़े तनाव या पारिवारिक समस्या हो सकती है।

