अवैध DGP रहे अनुराग गुप्ता के कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच कराने की हिम्मत दिखाएं CM हेमंत: बाबूलाल मरांडी

Saturday, Nov 08, 2025-06:31 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी रह चुके अनुराग गुप्ता को लेकर हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है। मरांडी ने कहा कि भले ही आप थोड़ी देर के लिए बच गए हैं, लेकिन जनता अभी भी आपके कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। ऐसा लगता है आपने सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे का फॉर्मूला अख्तियार किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेएमएम जी, 'अनुराग गुप्ता जैसा भ्रष्ट डीजीपी झारखंड बनने के बाद कभी बना ही नहीं था।'

"जनता अभी भी आपके कार्रवाई से संतुष्ट नहीं"
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोशल मीडिया पर घूम रहा ये वीडियो न्यूज किसी विरोधी दल के नेता का नहीं, बल्कि आपके साथ सरकार में शामिल प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री का है, जो अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाने के कई दिनों पहले का है। यह तो एक सैम्पल है। जब सत्ताधारी दल का व्यक्ति भी किसी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोप लगा रहा है, तो ये सहज समझा जा सकता है कि उसने कैसे और कितने एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार और अपराध किये होंगे? मरांडी ने कहा कि सुना तो यह भी जा रहा है कि जिस अवैध डीजीपी को आपने भस्मासुर बनने का आशीर्वाद दिया था, उसने आपको ही जलाने के इंतजाम करने का काम फिर से शुरू कर दिया है। भले ही आप थोड़े देर के लिए बच गए हैं, लेकिन जनता अभी भी आपके कारर्वाई से संतुष्ट नहीं है। ऐसा लगता है आपने सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे का फॉर्मूला अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री जी, जनता बहुत समझदार होती है। लगातार मेरे द्वारा अवैध डीजीपी के खिलाफ आवाज उठाने पर भी आपके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। सदन से सड़क तक आवाज उठाई गई, लेकिन आप अपनी जिद्द पर अड़े रहे। मामला न्यायालय तक गया, लेकिन आप डटे रहे और जब आपका पाला पोसा हुआ ये अपराधी प्रवृत्ति का आदमी अंदर-अंदर आपका ही कब्र खोदने लगा तो आपकी नींद खुली है।

"हेमंत जी एकबार हिम्मत दिखाइए"
मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, ऐसे तो नदी में बहुत पानी बह चुका है, लेकिन थोड़ी बहुत अगर पद की गरिमा और साख की चिंता आपको है तो अवैध डीजीपी रहे अनुराग गुप्ता के कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच कराने की हिम्मत दिखाइए। जनता आपसे यह चाहती है। जिस अवैध डीजीपी को इस्तीफा देने की नौबत आ गई उसे आप इतनी आसानी से भय मुक्त आखिर कैसे कर देंगे? मरांडी ने कहा कि जांच बैठाइए मुख्यमंत्री जी, नहीं तो मेरी बात लिखकर रख लीजिये कि ऐसे और कई लोग आपके ईद-गिर्द अभी भी घूम रहे हैं, जो आपको बराबर डर दिखाते रहेंगे और आगे ब्लैकमेल करेंगे आपको। हेमंत जी एकबार हिम्मत दिखाइए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

static