झारखंड के Hazaribagh में वसूली के आरोप में 6 बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Wednesday, Nov 12, 2025-02:47 PM (IST)
Hazaribagh News: हजारीबाग पुलिस ने कथित तौर पर जबरन वसूली में शामिल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह बदमाशों ने 30 अक्टूबर को गुलाम रबानी नामक एक व्यक्ति से कथित तौर पर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
अधिकारी ने बताया कि रबानी के मोबाइल पर वसूली की मांग करते हुए एक फोन आया था। बरही के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार विमल ने कहा, ‘‘हमने रबानी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने में शामिल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने छह नवंबर को रबानी के घर में खड़ी गाड़ी पर भी गोलीबारी की थी।'' उन्होंने बताया कि इस संबंध में बरकट्ठा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए छह लोगों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल, आठ कारतूस और छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि इसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल टाटीझरिया में एक अन्य व्यक्ति से रंगदारी मांगने के लिए किया गया था, जिसके लिए टाटीझरिया थाने में मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार लोग हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं।

