दोस्त ने किशोरी को मेले में बुलाया, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर तीन दोस्तों संग किया गैंगरेप; सभी आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Nov 23, 2025-09:22 AM (IST)

Jharkhand Crime News: झारखंड के पाकुड़ जिले में 17 वर्षीय एक लड़की के साथ उसके नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड और उसके तीन दोस्तों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से तीन नाबालिग हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात की है जो महेशपुर पुलिस थाना क्षेत्र में घटी। महेशपुर पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी ने को बताया कि आदिवासी लड़की ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह और उसका ब्वॉयफ्रेंड एक मेले से लौटते समय बृहस्पतिवार देर रात एक खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘लड़की ने दावा किया कि थोड़ी देर बाद, उसके ब्वॉयफ्रेंड ने अपने तीन दोस्तों को बुलाया और उन सभी ने बारी-बारी से खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया।'' पुलिस ने बताया कि उसने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम सहित सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static