धनबाद में रेलवे लाइन के पास मिला कुछ ऐसा कि दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस, इलाके में सनसनी

Thursday, Nov 13, 2025-03:09 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के भूली मोड़ स्थित रेलवे लाइन के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। मृतका के चेहरे, सिर और नाक पर गहरी चोटें थीं। मृतका की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच लग रही है। संभावना जताई जा रही है कि महिला की मौत ट्रेन से गिरने या किसी अन्य संदिग्ध परिस्थिति में हुई होगी।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक मृतका की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच लग रही है। महिला की मौत ट्रेन से गिरने से हुई होगी। वहीं, महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

static