Dhanbad News: धनबाद के BCCL एरिया-4 के बंद चानक में लगी भयानक आग, काले धुएं के गुबार से ढका पूरा इलाका

Saturday, Nov 08, 2025-05:51 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत लकड़का 8 नंबर बन्द चानक में आचनक भयानक आग भड़क गई। आग भड़कने से लोगो मे दहशत का माहौल हो गया है।

बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में हो रही काफी परेशानी
दरअसल, यह इलाका कतरी नदी के किनारे स्थित है और इन दिनों धुआं व दुर्गंध से पूरा वातावरण दूषित हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से भूमिगत आग सुलग रही है, जिससे घना काला धुआं लगातार ऊपर उठ रहा है। इसकी वजह से आसपास के घरों में धुआं भर जा रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार बीसीसीएल प्रबंधन को इसकी सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को डर है कि अगर आग का फैलाव बढ़ा तो कतरी नदी के किनारे बसे पूरे इलाके के लिए खतरा और भी गंभीर हो सकता है। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और बीसीसीएल अधिकारियों से तुरंत जांच कर धुआं और आग पर नियंत्रण के ठोस उपाय करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में बढ़ते खतरे को समय रहते रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static