Classmates की पिटाई से 11 साल के छात्र की मौत, परिजनों ने स्कूल में काटा हंगामा; शिक्षिकाओं को बनाया बंधक
Friday, Nov 14, 2025-02:29 PM (IST)
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां क्लासमेटस की पिटाई से छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने छात्र के परिजनों की तहरीर पर क्लासमेटस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया
मामला जिले के गोविंदपुर प्रखंड के महेंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि यहां 11 वर्षीय छात्र मंजूरा राय की क्लास के ही कुछ 3 सहपाठियों ने उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक पांचवीं कक्षा का छात्र था। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन और स्थानीय लोग शव लेकर स्कूल पहुंचे और आंदोलन शुरू कर दिया। परिजनों ने दो महिला शिक्षिका को बंधक बनाकर रखा।
तीनों छात्रों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया और दोनों महिला शिक्षिकाओं को मुक्त कराया। परिजनों का कहना है कि यदि विद्यालय के शिक्षक लापरवाह नहीं होते, तो बच्चे की जान बच सकती थी। वहीं, पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है।

