Dhanbad News: बेटी की शादी के सिर्फ 4 दिन बाकी, बैंक से घर लौट रहे पिता को अपराधियों ने कर दिया कंगाल
Saturday, Nov 22, 2025-11:48 AM (IST)
Dhanbad News: झारखंड में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं। आए दिन कोई न कोई चोरी की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला झारखंड के धनबाद से आया है। यहां दो बाइक से आये तीन अपराधियों ने स्कूटी सवार शख्स से पांच लाख रुपये की छिनतई की।
5 लाख रुपये की छिनतई कर अपराधी फरार
मामला जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तुमादाहा गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूटी पर सवार होकर गुलेन चंद्र नामक व्यक्ति बेटी की शादी के लिए दोपहर में एसबीआई गोविंदपुर ब्रांच से 5 लाख रुपये निकालने गये थे। उन्होंने बैंक से कैश निकाला और स्कूटी की डिक्की में रख कर अपने घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान दो बाइक से आये तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और पांच लाख रुपये की छिनतई कर मौके से फरार हो गए।
"बेटी की शादी इसी महीने 26 नवंबर को है"
मामले में गुलेन चंद्र ने बताया कि बेटी की शादी इसी महीने 26 नवंबर को है। उन्होंने बताया कि बैंक में रुपये निकासी के दौरान दो युवक मुझ पर नजर बनाए हुए थे। मैं कुछ समझ नहीं पाया। फिर गोविंदपुर से दो बाइक पर सवार तीन युवक मेरे स्कूटी के पीछे आने लगे। दो काले रंग के बाइक में सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

