Dhanbad News: बच्ची को जन्म देने के बाद मां गंवा बैठी अपनी जान, परिजनों ने डाॅक्टरों पर लगाया आरोप; अस्पताल में की तोड़फोड़

Thursday, Nov 13, 2025-06:24 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक हॉस्पिटल में महिला मरीज की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की
मामला जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सहयोगी नगर स्थित एक निजी अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बोकारो चंद्रपुरा की रहने वाली 22 वर्षीय शीलू कुमारी को प्रसव के लिए सरायढेला के सावित्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां ऑपरेशन से शीलू ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव से शीलू की स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया जहां शीलू ने दम तोड़ दिया।

घटना से गुस्साए परिजन शीलू का शव लेकर बोकारो के ही अस्पताल पहुंचे और जमकर बवाल काटा। परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

static