Dhanbad स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की छत पर चढ़कर दौड़ने लगा युवक, ओवरहेड तार को छूने से पहले ही पहुंची RPF; फिर...

Wednesday, Nov 19, 2025-01:09 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कंटेनर मालगाड़ी की छत पर एक युवक चढ़ गया। इतना ही नहीं इस दौरान युवक मालगाड़ी के ऊपर चढ़ कर दौड़ने लगा जिससे अफरा-तफरी मच गई।

नशे में धुत युवक एक कंटेनर से दूसरे के बीच दौड़ने लगा
जानकारी के मुताबिक धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर खड़ी कंटेनर मालगाड़ी की छत पर जैसे ही युवक चढ़ा वैसे ही यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक नशे में धुत था। युवक एक कंटेनर से दूसरे के बीच दौड़ने लगा। ऊपर चढ़ा युवक नीचे छलांग लगाने की कोशिश करने लगा। तभी आरपीएफ ने पहुंचकर उसे नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया।

ओवरहेड तार को छूने को दौड़ने लगा युवक
इस दौरान युवक कभी लात-घूंसे चलाने लगा तो कभी ओवरहेड तार को छूने को दौड़ने लगा। ओवरहेड तार में करंट होने की वजह से कनेक्शन काट दिया गया। वहीं, इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static