कार्तिक पूर्णिमा के दिन Dhanbad में बड़ा हादसा, नदी में नहाने गए 5 युवक डूबे; तलाशी के दौरन अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी
Wednesday, Nov 05, 2025-06:39 PM (IST)
Dhanbad News: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धनबाद-बोकारो फोरलेन स्थित तेलमोच्चो पुल के ठीक नीचे दामोदर नदी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे 5 युवक नदी में बह गए। स्थानीय लोगों ने 3 युवकों को बचा लिया। तीनों का इलाज जारी है। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
2 युवक अभी भी लापता
बताया जा रहा है कि आज यानी बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाघमारा भीमकनाली के रहने वाले 5 युवक दामोदर नदी में पवित्र स्नान करने पहुंचे थे। इस दौरान सभी नदी की तेज धार में बह गए। पास में खड़े कुछ स्थानीय ग्रामीण 3 युवकों को नदी की तेज धार से बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन 2 अन्य युवकों को बचाने में वह असफल हो गए। 2 युवक अभी भी लापता है। उनकी तलाश जारी है। लापता युवकों की पहचान सनी चौहान (21), सुमित राय (18) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची गोताखोरों की टीम लापता युवकों की खोजबीन में लगी हुई है।
तलाशी के दौरान नदी से मिला अज्ञात युवक का शव
सूचना मिल रही है कि तलाशी के दौरान नदी से एक शव निकाला गया है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नही हो सकी है। तो ऐसे में यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि यह किसका शव है? वहीं, एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई है। एनडीआरएफ की टीम धनबाद के लिए रवाना हो गई है।

