Dhanbad News: लड़की ने मिलने से किया मना तो घर पहुंच गया प्रेमी, घंटों चला हाई-वोल्टेज ड्रामा; फिर युवक ने सब के सामने...
Sunday, Nov 16, 2025-12:58 PM (IST)
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले में लव स्टोरी को लेकर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड का है। बताया जा रहा है कि सोनू गोप नामक युवक का पिछले तीन वर्षों से एक लड़की से प्रेम- प्रसंग चल रहा था। इस बीच लड़की के परिजनों ने उसकी शादी बोकारो में तय कर दी थी, लेकिन लड़की के प्रेमी ने बोकारो में फोन कर होने वाले दूल्हे को बताया कि वह लड़की से प्रेम करता है। इसके बाद लड़की की शादी टूट गई। शादी टूटने के बाद प्रेमी सोनू ने लड़की के परिजनों से मुलाकात कर शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन सोनू के पिता ने मना कर दिया। सोनू ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए कहा, लेकिन लड़की बोली कि जब उसके पिता शादी के लिए नहीं मान रहे, तो मिलने का क्या फायदा। इसके बाद सोनू लड़की के घर पहुंच गया।
सूचना पर सोनू के परिजन भी पहुंचे। दोनों पक्षों में विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच सोनू ने अचानक लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। लड़की के परिजनों और सोनू के परिजनों ने इस विवाह को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। वहीं, इस संबंध में लड़की ने बताया कि हम दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और सोनू फोन पर कहता था कि तुम कहीं और शादी करोगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।

