Jharkhand News: झारखंड में रिहायशी इमारत में लगी आग, सामने आ रही ये वजह
Friday, Dec 26, 2025-04:17 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार सुबह एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा है।
राज्य अग्निशमन सेवा के प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया, ‘‘आग अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी थी। सुबह करीब 7.30 बजे अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना मिली।''
तिवारी ने कहा कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि आशंका है कि रसोई गैस के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ हो। तिवारी डोरंडा स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी भी हैं।

