School Holiday Jharkhand: ठंड के बीच झारखंड के बच्चों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर के महीने में ही पड़ रही हैं सर्दी की छुट्टियां
Wednesday, Dec 17, 2025-03:28 PM (IST)
School Holiday Jharkhand: झारखंड में भीषण ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है। मां-बाप को भी मजबूरन अपने बच्चों को स्कूल भेजना पड़ रहा है। मां-बाप के मन में बस एक सवाल है कि आखिर कब बच्चों की स्कूल की छुट्टियां होंगी।
स्कूलों में 15 से 20 दिनों की छुट्टी रहेगी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड में सर्दी की छुट्टी का ऐलान 22 दिसंबर 2025 से होने की संभावना है। इस दौरान कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे। कहा जा रहा है कि स्कूलों में 15 से 20 दिनों की छुट्टी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 20 दिसंबर के बाद से भीषण ठंड पड़ने वाली है। इस भीषण ठंड और कोहरे की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल के बच्चों को होती है। सुबह के समय में सबसे बड़ी चुनौती सभी बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करना है और स्कूल भेजना है।
दिसंबर के आखिरी सप्ताह से सर्दी की छुट्टी का ऐलान
बता दें कि झारखंड में शीतलहर के कारण पिछले साल 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश यानी स्कूल की छुट्टी की घोषणा की गई थी, लेकिन इस बार दिसंबर के आखिरी सप्ताह से सर्दी की छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है।

