Jharkhand Weather: झारखंड में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी! इस शहर में 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, बुजुर्ग और बच्चे हो जाएं सावधान

Wednesday, Dec 10, 2025-12:00 PM (IST)

Jharkhand Weather: झारखंड में इस बार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है। बर्फीली सर्द हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। चाय की दुकानों और अलाव के आसपास भीड़ बढ़ गई है। वहीं, जमशेदपुर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे यहां 10 से नीचे तापमान गिर गया है।

बच्चों पर खास ध्यान रखने की जरूरत है
मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट का यह दौर फिलहाल जारी रहेगा। अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के दायरे में रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तरी-पश्चिमी हवा के कारण ठंड में और इजाफा होगा। शहर में कड़ाके की ठंड बनी रह सकती है। बच्चों पर खास ध्यान रखने की जरूरत है।

बुजुर्ग और बच्चे हो जाएं सावधान
मौसम विभाग के अनुसार, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनना, ठंडी हवा से बचना, पौष्टिक गर्म पेय पदार्थों का सेवन करना स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static