School Closed: कड़ाके की ठंड के बीच Jharkhand में छुट्टी का ऐलान! इतने दिनों तक बंद रहने वाले हैं स्कूल
Sunday, Dec 14, 2025-05:46 PM (IST)
School Closed: झारखंड में इस वक्त भीषण ठंड देखने को मिल रही है। ठंड ने लोगों की हालत खराब कर दी है। सुबह-सुबह घने कोहरे में पूरा राज्य लिपटा हुआ दिखाई देता है। सुबह के समय बच्चों के लिए स्कूल जाना एक चुनौती बन गया है। वहीं, ठंड को देखते हुए जल्द ही सभी स्कूलों में छुट्टियां होने वाली है।
कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद
सूत्रों के मुताबिक झारखंड में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा 22 दिसंबर 2025 से होने की संभावना है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे जबकि कक्षा 9 से 12 तक स्कूल खुला रहेगा। बता दें कि पिछले साल 7 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश यानी स्कूल की छुट्टी की घोषणा की गई थी।
15 से 20 दिनों की होगी झारखंड में सर्दी की छुट्टी
इस बार राज्य में पिछले साल की तुलना में ज्यादा ठंड बताई जा रही है जिसके चलते दिसंबर के आखिरी सप्ताह से सर्दी की छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि झारखंड में सर्दी की छुट्टी लगभग 15 से 20 दिनों की होगी।

