Dhanbad News: धनबाद वासियों को मिलेगा 330 करोड़ का नया फ्लाईओवर, सांसद ढुलु महतो ने किया शिलान्यास

Thursday, Nov 13, 2025-05:02 PM (IST)

Dhanbad News: सांसद ढुलु महतो ने धनबाद के गोविंदपुर स्थित में एनएच-19 पर बनने वाले 5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। लगभग 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह फ्लाईओवर अगले ढाई साल में तैयार किया जाएगा। फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जीत एशिया कंपनी को सौंपा गया है।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। मौके पर लोगों ने सरकार की नीति के अनुरूप 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग रखी। सांसद ढुलु महतो ने कंपनी प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के साथ रोजगार दिया जाए और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

मीडिया से बातचीत में सांसद ने बताया कि धनसार से गोविंदपुर तक बनने वाला फ्लाईओवर प्रोजेक्ट, जिसे पहले रिजेक्ट कर दिया गया था, उसे पुनः स्वीकृत करवाने का प्रयास जारी है। इसके अलावा गया पुल चौड़ीकरण और मटकुरिया से विनोद बिहारी चौक तक फ्लाईओवर निर्माण योजना का भी जल्द शिलान्यास किया जाएगा। सांसद ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से धनबाद को ट्रैफिक जाम की समस्या में बड़ी राहत मिलेगी और आम जनता को सुरक्षित, सहज आवागमन की सुविधा मिलेगी। सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

static