Jharkhand News: बोकारो में बड़ा हादसा! सब्जी मार्केट में फुटपाथ की 8 दुकानों पर लगी आग; लाखों का माल खाक
Wednesday, Nov 19, 2025-09:21 AM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के बोकारो से आगजनी की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक सब्जी मार्किट में आग लग गई। वहीं इस घटना में लाखों का नुक्सान हुआ है। इस दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार रात सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के सब्जी मार्केट की है। आठ फुटपाथ दुकानों में भीषण आग लग गई। वहीं घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 4 दमकल की गाड़ियाँ आग बुझने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब कई जलकर रख हो चुकी थी। प्रारम्भिक जाँच में इसे शॉर्ट सर्किट की वजह माना जा रहा है। इस हादसे के बाद पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है।

