Jharkhand News: बोकारो में गजराज ने बरपाया कहर, मजदूरी कर लौट रहे 2 युवकों को कुचला; मौके पर हुई मौत

Tuesday, Nov 11, 2025-05:43 PM (IST)

Jharkhand News: झारखण्ड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के जागेश्वर बिहार ओपी थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित घनघोर जंगल के बीच तिलैया गांव में हाथियों के झुंड ने दो युवकों चरकु महतो तथा प्रकाश महतो को कुचल कर मार डाला।       

बोकारो जिला फारेस्ट अधिकारी संदीप शिंदे ने आज बताया कि बीते सोमवार शाम से जंगलो में हाथियों के झुंड घूम रहा था। शाम को हाथियों के झुंड जंगल से निकलकर मुख्य सड़क पर आ गया उसी वक्त दैनिक मजदूरी कर लोग अपने-अपने घर लौट रहे थे। कुछ मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। जबकि चरकु महतो तथा प्रकाश महतो हाथियों ने अपने चेपट मे ले लिया। हाथियों के झुंड ने दोनों युवको को सूंढ़ से पकड़ कर पटक दिया फिर अपने पैरों से कुचल कर मार डाला। दोनों की मौत घटना स्थल पर हो गयी। जागेश्वर बिहार पुलिस शव को अपने कब्जे में ले आगे की करवाई शुरू कर दी है। 

फारेस्ट अधिकारी संदीप शिंदे ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार, 25 हजार रुपये दिए गए है तथा मुआवजा 4 लाख रुपए पोस्टमाटर्म के बाद भुगतान किए जाएंगे। बताया गया कि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच हाथियों को खदेड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static