Jharkhand में सड़क हादसे ने बरपाया कहर, पल भर में खत्म हुई 4 जिंदगियां; एक गलती की वजह से गंवा बैठे जान

Monday, Nov 03, 2025-04:51 PM (IST)

रामगढ़/गुमला: झारखंड के रामगढ़ और गुमला जिलों में हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पहली दुर्घटना रविवार देर रात रामगढ़ के भदानीनगर थाना क्षेत्र के बंगदा गांव के पास हुई।

जल्दी जाने के चक्कर में दोनों की चली गई जान
भदानीनगर थाने के प्रभारी अख्तर अली ने बताया, "मृतकों की पहचान आनंद मुंडा (29) और प्रदीप मुंडा (42) के रूप में हुई है, जो रामगढ़ के मुर्रामकला गांव के रहने वाले थे जबकि घायल बच्चे की पहचान मंगरा मुंडा के रूप में हुई है।" अली के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब वे रामगढ़ से भुरकुंडा जा रहे थे तभी एक वाहन से आगे निकलने की कोशिश के दौरान उनकी मोटरसाइकिल दूसरी 'लेन' पर चली गई जिससे जल्दी जाने के चक्कर में दोनों की जान चली गई।

पेट में ट्रैक्टर से निकली लोहे की छड़ घुस जाने से व्यक्ति की मौत
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के गोला-सिकिदिरी मार्ग पर एक व्यक्ति के पेट में ट्रैक्टर से निकली लोहे की छड़ घुस जाने से उसकी मौत हो गई। गुमला में बसिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। बसिया थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने बताया, "मृतक की पहचान 56 वर्षीय जय सिंह राम के रूप में हुई है जो खूंटी जिले के जरियागढ़ के रेग्रे गांव के निवासी थे।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static