"मैं तो पांच मिनट में ही थक जाऊं और ये 19 मिनट 34 सेकेंड...", महक परी की इस बात ने मचाया बवाल, बोलीं- ...इसलिए काले लड़के अच्छे होते हैं
Sunday, Dec 07, 2025-01:07 PM (IST)
19 minute 34 second viral video: 19 मिनट 34 सेकेंड के कथित वीडियो ने सोशल मीडिया पर अभी तक भी तहलका मचाया हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक परी के एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है।
"... तभी तो मैं कहती हूं कि काले लड़के अच्छे होते हैं"
महक परी अपने वीडियो में कहती दिख रही हैं कि 'मैं तो पांच मिनट में ही थक जाऊं… और ये 19 मिनट 34 सेकंड! OMG… तभी तो मैं कहती हूं कि काले लड़के अच्छे होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि देख लिया काले लड़के कैसे होते हैं। काले लड़के को सैल्यूट है और काले लड़के को I Love You!' उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पहले से ही 'काले लड़के पसंद हैं' और उन्हें और कुछ नहीं चाहिए, बस "काले लड़के" चाहिए। वहीं, महक के इस वीडियो को लेकर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं उफान पर हैं। कोई इसे फनी बता रहा है, कोई इसे ओवररिएक्टेड।
"जिसके पास पूरी वीडियो है प्लीज भेज दो"
वहीं, एक अन्य वायरल वीडियो में महक परी और उनकी दोस्त कह रही हैं कि छोटी-छोटी क्लिप्स देखकर तंग आ चुकी हैं और अब पूरी वीडियो चाहती हैं। 'किसके पास होगी पूरी वीडियो? छोटी-छोटी क्लिप देखकर परेशान हो गई। जिसके पास पूरी वीडियो है प्लीज भेज दो…”।

