Deoghar में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पलटा टेम्पू, सड़क पर चादर की तरह बिछे यात्री; मची अफरा-तफरी
Thursday, Nov 27, 2025-12:07 PM (IST)
Deoghar Road Accident: झारखंड के देवघर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घायलों में 2 पुरुष और 2 महिला शामिल
मामला जिले के बेंगाबाद टोल प्लाजा के समीप का है। बताया जा रहा है कि यहां 8 लोग टेम्पू में सवार होकर बुढ़ाई मेले में मुंडन करवाने जा रहे थे। इस दौरान टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां 58 वर्षीय रामचंद्र पासी की मौत हो गई जबकि अन्य चार घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में 2 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे के दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

