झारखंड के दुमका में दर्दनाक सड़क हादसा, पानी टैंकर ने 2 महिलाओं को कुचला
Monday, Nov 17, 2025-11:19 AM (IST)
Dumka Road Accident: झारखंड के दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में झांझर और ठाकुर टोला गांव के बीच बीते रविवार शाम पानी टैंकर से कुचल जाने से बाइक सवार 2 महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के केंदखपरा गांव निवासी संझली बास्की और बहामुनी हेम्ब्रम के नाम से हुई है। हालांकि विपरीत दिशा में गिर जाने के कारण मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बच गया।
फरार टैंकर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क पर पानी डालने वाले टैंकर से टक्कर होने के कारण यह गंभीर हादसा हुआ। रामगढ़ थाना क्षेत्र में जोरडीहा मोड़ से कारुडीह तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस हादसे के बाद टैंकर का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार टैंकर चालक की तलाश में जुट गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरेंद्र नाम का युवक अपनी मां और बहन को बाइक पर बैठाकर झांझर आदिवासी टोला में आयोजित एक शादी समारोह में गया था।
दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत
बीते रविवार की शाम करीब पांच बजे वापसी के दौरान सामने से आ रहे पानी टैंकर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर रामगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेने का प्रयास किया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषी चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग को लेकर झांझर-कारुडीह मार्ग को जाम कर आवागमन ठप कर दिया। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया और दोनों महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए दुमका भेज दिया।

