झारखंड में भयानक सड़क हादसा, ट्रेलर की टक्कर से चाचे-भतीजे सहित तीन की दर्दनाक मौत; जानें कैसे हुई ये घटना
Thursday, Dec 18, 2025-12:15 PM (IST)
Jharkhand Road Accident News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। वहीं इस घटना में चाचे-भतीजे सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर टूल रूम के समीप की है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने सबसे पहले एक स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी। जिससे स्कूटी सवार सड़क पर दूर जा गिरा। इसके बाद ट्रेलर चालक चलती गाड़ी से छलांग लगा दी और मौके से भाग गया। वहीं ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और जिससे सड़क पर जा रहे बुलेट को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही सांसे थम गई। वहीं स्कूटी सवार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रेलर को जब्त कर लिया है। फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं इस खौफनाक दुर्घटना का मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई। परिजनों में कोहराम मच गया।

