तेज रफ्तार बनी 'काल': सड़क हादसों में Jharkhand का ये जिला नंबर-1, मौत के आंकड़े जानकर रह जाएंगे हैरान

Saturday, Dec 13, 2025-12:23 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में इस साल सड़क हादसे की अब तक 273 घटनाओं में कुल 176 लोगों की मौत हो चुकी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दुर्घटना में मारे गए 176 लोग
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि दुर्घटना में मारे गए 176 लोगों में से 100 से अधिक व्यक्तियों की मौत यातायात नियमों के उल्लंघन से जुड़ी थीं, जिनमें हेलमेट या कार की सीट बेल्ट नहीं पहनना, तेज गति से गाड़ी चलाना और गलत दिशा में गाड़ी चलाना जैसे कारण शामिल हैं। सत्यार्थी ने बुधवार को सड़क सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया।

सत्यार्थी ने आगामी नव वर्ष समारोहों को देखते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थानों पर वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए ‘ब्रेथ एनालाइजर' (श्वांस के जरिए शराब के सेवन की जांच) परीक्षण करने का निर्देश दिया। जादुगोरा कस्बे के निवासी धरणी दास को सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के नेक काम के लिए प्रशस्ति पत्र और 2,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static