झारखंड में हादसों से भरा रहा शनिवार! 1 दिन में 3 सड़क दुर्घटनाएं..... 4 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार
Sunday, Dec 07, 2025-09:32 AM (IST)
Jharkhand Road Accident News: झारखंड में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सिमडेगा में 2, गुमला और लातेहार जिले में एक-एक की मौत हो गई।
सिमडेगा जिले में शनिवार शाम फरसाबेरा के पास एक ट्रक से मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक ने बताया, ‘‘दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल ट्रक के साथ लगभग 20 मीटर तक घसीटती चली गई, जिससे मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।''
गुमला जिले में घघरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घघरा-गुमला सीमा क्षेत्र के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, लातेहार जिले में हुई एक अन्य दुर्घटना में 40 वर्षीय ट्रक चालक की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान बिहार के नवादा जिले के निवासी उमाशंकर सहाय के रूप में हुई है। पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार ने बताया कि मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसा चंदवा थाना क्षेत्र में रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर भुसार नदी के पास हुआ।

