Jharkhand में जबरदस्त कहर बरपा रही ठंड, Ranchi जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने के लिए की खास व्यवस्था

Thursday, Dec 04, 2025-11:04 AM (IST)

Jharkhand weather: दिसंबर का महीना शुरू होते ही झारखंड में ठंड का कहर जबरदस्त देखने को मिल रहा है। लोगों के मन में एक सवाल है कि अगर इस महीने ये हाल है तो जनवरी के महीने में क्या होगा। वहीं, बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलाव की व्यापक व्यवस्था शुरू कर दी है।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर यह व्यवस्था खासकर जरूरतमंद, बेघर, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालकों, फुटपाथ पर सोने वालों और रात में ड्यूटी करने वाले लोगों को राहत देने के उद्देश्य से की गई है। जिला प्रशासन की ओर से रांची शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहीं जिले के सभी 18 प्रखंडों में प्रखंड मुख्यालयों, पंचायत भवनों, प्रमुख हाट-बाजारों और आबादी वाले इलाकों में भी कई स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं।

उपायुक्त भजंत्री ने सभी अधिकारियों को अलाव नियमित रूप से जलाने और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त अलाव की व्यवस्था तुरंत करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि ठंड से किसी भी नागरिक को परेशानी न हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static