Dumka में सड़क हादसा: रोड जाम हटा रहे सब-इंस्पेक्टर को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौत
Thursday, Jan 01, 2026-06:14 PM (IST)
Dumka News: झारखंड के दुमका में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तेज रफ्तार वाहन ने सब-इंस्पेक्टर को कुचला
बताया जा रहा है कि दो गिट्टी लदे ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोग घायल हो गए थे। शिकारीपाड़ा थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर हेमंत भगत आनन-फानन में घायलों को अस्पताल लेकर गए। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर सड़क जाम हो गया था। हेमन्त भगत सड़क हटाने दोबारा लौटे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

