काल बनकर आया सोमवार का दिन! 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत

Monday, Dec 22, 2025-04:54 PM (IST)

Road accident: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के सरायकेला-चाईबासा सड़क पर पंड्रासली पुलिस क्षेत्र में थाल्को गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि एक कार और ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अस्पताल ले जाते समय एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि अन्य घायलों का उपचार चाईबासा के सदर अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पलामू जिले में 25 वर्षीय एक युवक की मोटरसाइकिल एक स्कूल बस से टकरा गई और इस घटना में उस युवक की मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक हुसैनाबाद-चतरपुर मार्ग पर हुए इस हादसे में मरने वाले युवक की पहचान धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई है और उसने हेलमेट नहीं पहना था। उसने बताया कि दुर्घटना में स्कूल बस में सवार कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ। दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क अवरुद्ध कर दी और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यातायात सुचारू करवाया गया। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल की टक्कर से 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान शांति कुंवर के रूप में हुई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल को जब्त करने के साथ ही इसे चला रहे अख्तर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static