Bokaro Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत...2 घायल

Monday, Dec 15, 2025-03:33 PM (IST)

Bokaro Road Accident: झारखंड में बोकारो जिले के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के जरूआ गांव के पास बलेनो कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

भागने के क्रम में पेड़ में टक्कराई बलेनो
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जरूआ गांव के पास बलेनो गाड़ी चालक नाबालिक युवक ने एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार जमाल अंसारी और तमन्ना परवीन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाने के क्रम में तमन्ना परवीन की मौत रास्ते में ही हो गई।

दुर्घटना के बाद बलेनो चालक भागने के क्रम में एक पेड़ में टक्कर मार दी, जिसके कारण बलेनो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static