Chaibasa News: सारंडा के जंगल में IED विस्फोट, CRPF के 2 जवान घायल

Monday, Dec 15, 2025-10:24 AM (IST)

Chaibasa News: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन के दो जवान झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सारंडा के जंगल में बीते रविवार को तलाश अभियान के दौरान तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) में हुए अलग-अलग विस्फोटों में गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों जवानों का चल रहा इलाज
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने संदेह जताया कि इन आईईडी को नक्सलियों ने लगाया था। पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रेणु ने बताया कि आईईडी विस्फोट की चपेट में आए कोबरा बटालियन के दोनों जवान सारंडा के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रही टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, “सीआरपीएफ बैरक में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से रांची के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।”

सारंडा के जंगल में तलाश अभियान और तेज किया जाएगा 
रेणु ने बताया कि घायल जवानों की पहचान हेड कॉन्स्टेबल आलोक दास और सिपाही नारायण दास के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, “यह नक्सलियों का एक हताशा भरा कृत्य है। हम सारंडा के जंगल में तलाश अभियान और तेज करेंगे।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static